नीमच।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू जारी है. लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए पुलिस भी सख्ती कर रही है. अब पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को आखिरी बार अल्टीमेटम दिया है. पुलिस का कहना है कि अगर लोग नहीं मानते हैं तो उनके ऊपर अब जुर्माना कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उन्हें जेल में भी बंद किया जाएगा, ताकि लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके.
कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
नीमच कैंट पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. बिना मास्क और बेवजह घूमने वाले लोगों से पुलिस ने उठक- बैठक करवाई, साथ ही चालान भी काटे गए और हिदायत दी कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. आवश्यक काम होने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें.
बेवजह निकलने वालों पर होगी कार्रवाई
कैंट के थाना प्रभारी सुमित मिश्रा ने कहा कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अब पुलिस सख्ती कर रही है. लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है. लोग बेवजह बिना मास्क सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब हमने यह निर्णय लिया है कि उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.