नीमच। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान रविवार को मनासा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों का कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता का संदेश दिया.
पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दिया ये संदेश, लॉकडाउन का पालन करने की अपील - पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दिया ये संदेश,
कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान रविवार को मनासा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरुकता का संदेश दिया.
कोरोना महामारी
बता दें कि फ्लैग मार्च शहर के मुख्य बाजार एवं कॉलोनियों की गलियों में होता हुआ आरएलबी रोड पर पहुंचा. जहां फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के वाहनों के काफिले को आम लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला. इस दौरान मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी ने देशभक्ति का गीत भी गाया और लोगों से अपने घरों में रहने के लिए भी कहा.