नीमच:शनिवार देर शाम कुकड़ेश्वर के तलाऊ एवं पावटी में कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी. 500 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहान और उपकरण नष्ट करवाने के साथ ही एक आरोपी से 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की गई, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
नीमच: शराब बनाने की सामग्री जब्त
नीमच में कुकड़ेश्वर के तलाऊ एवं पावटी में कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी. 500 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहान और उपकरण नष्ट करवाने के साथ ही एक आरोपी से 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की गई,
अभियान चलाकर कार्रवाई
एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले और परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लाइसेंस स्प्रिट विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम तलाउ में दबिश दी गयी. जिसमें बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का लहान करीबन 500 लीटर बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया. जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है. बाद में ग्राम पावटी में जाकर दबिश देकर आरोपी पप्पू को गिरफ्तार किया है.