नीमच।जिले की बदनामी का कारण बन रहे देह व्यापार के अनैतिक कारोबार पर पुलिस और प्रशासन का लगातार शिकंजा नहीं कसने के कारण देह व्यापार बढ़ रहा है. अब ये शहर की कॉलोनियों में भी संचालित होने लगा है. शुक्रवार को पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर दबिश देते हुए एक महिला, तीन नाबालिग लड़कियां समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है.
एनजीओ ने दी देह व्यापार की सूचना
बता दें कि पुलिस एक एनजीओ की ओर से महू रोड हिगोंरिया में स्थित देह व्यापार की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर सेंटर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने तीन नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.