नीमच। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. संकट की इस घड़ी में जान की परवाह किए बिना दिन- रात मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियों का महेश्वरी समाज की महिलाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान पुलिस के इस नेक काम के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया.
माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों का फूलों से किया स्वागत - Samman
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. संकट की इस घड़ी में खुद की जान जोखिम में डालकर दिन- रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने फूलों से स्वागत किया.
कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी एक महीने से लगातार तैनात हैं. संकट की इस घड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए तपती गर्मी में रात-दिन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे कर्मवीर योद्धाओं का माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश आगार की उपस्थिति में फूल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
नगर के मुख्य बाजार में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही महिला पुलिस पूनम तिवारी. शैफाली पाटीदार का माहेश्वरी महिला मंडल की सरोज आगार, रितु समदानी,मंजू लाठी ने स्वागत किया.