नीमच।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे प्रदेश में कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है.इसी कड़ी में अवैध शराब के खिलाफ नीमच पुलिस भी अभियान तेज कर दिया है, जिसके तहत मनासा, रामपुरा और कुकड़ेश्वर तीनों थानों की पुलिस ने शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने साढे़ आठ लाख की आठ हजार लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री नष्ट कर दी. शराब नष्ट करने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 450 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज