नीमच।रामपुरा पुलिस ने सट्टा खेलते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है.जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13 हजार 790 रूपये नकदी व ताश पत्ते और सात बाइक बरामद की है. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि भानपुरा दरवाजे के पास बाडे में जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सट्टोरियों पर दबिश देते हुए पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
सट्टेबाजी की सूचना पर पुलिस का छापा, 5 गिरफ्तार, 4 फरार - सट्टोरियों पर दबिश
नीमच जिले में सट्टेबाजों की सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने पांच सट्टोरियों को रंगे हाथ पकड़ा है. जबकि चार आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की दबिश के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर 4 आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी शेख निवासी आवरासात रामपुरा, अजय पिता दिनेश सोनी निवासी तम्बाकू गली रामपुरा, मुज्जफर उर्फ लियाकत पिता तज्जुबर निवासी मदारबाग रामपुरा , विक्की पंजाबी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.