नीमच। बघाना पुलिस ने पिछले 11 सालों से एनडीपीएस सहित 6 अलग-अलग अपराधों में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बघाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देश में ये कार्रवाई की है. इसी कार्रवाई में पुलिस ने रविवार को एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी कमलसिंह को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है आरोपी कमल सिंह करीब अलग-अलग मामलों में कई साल से फरार चल रहा था. पुलिस को रविवार को उसके घर में होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी के घर पर दबिश देकर गिरफ्तारी किया है.