नीमच। नीमच पुलिस को रविवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली है. गूप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मवेशियों से भरे एक वैन को पकड़ लिया है, साथी ही दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वैन में भारी संख्या में मवेशियां शामिल थे. इस दौरान पुलिस का एक वाहन भी छतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नीमच पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि बघाना की तरफ से मवेशियों से भरा एक पिकअप वैन तेज रफ्तार से उस तरफ आ रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जब सामने से आ रही वैन को रोकने कि कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी और बैरिकेडिंग को तोड़कर भाग निकले.