मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो लोगों समेत मवेशियों से भरे वैन को पकड़ा - पिकअप वैन

नीमच पुलिस को रविवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मवेशियों से भरे वाहन को पकड़ लिया है, साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वाहन का पीछा करने के दौरान पुलिस का एक वैन भी छतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

police caught a van in neemuch
दो लोगों समेत मवेशियों से भरे वैन को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Feb 22, 2021, 12:56 PM IST

नीमच। नीमच पुलिस को रविवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली है. गूप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मवेशियों से भरे एक वैन को पकड़ लिया है, साथी ही दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वैन में भारी संख्या में मवेशियां शामिल थे. इस दौरान पुलिस का एक वाहन भी छतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नीमच पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि बघाना की तरफ से मवेशियों से भरा एक पिकअप वैन तेज रफ्तार से उस तरफ आ रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जब सामने से आ रही वैन को रोकने कि कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी और बैरिकेडिंग को तोड़कर भाग निकले.

काफी देर तक शहर में पुलिस ने उनका पीछा किया, इसी दौरान उनका वैन एक खंबे से जा टकराया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस का एक वैन भी छतिग्रस्त हो गया है.

फिलहाल पुलिस ने वैन और सभी मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जूट गई है. दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details