नीमच। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भड़काऊ पोस्ट, आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं बावजूद इसके नीमच में जावद तहसील के ग्राम तारापुर में दो युवकों ने अपने फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार - नीमच न्यूज
नीमच के ग्राम तारापुर में दो युवकों ने अपने फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जिससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची.
जावद पुलिस ने ग्राम तारापुर निवासी सलमान पिता मोहम्मद असद एवं शाहरुख पिता शौकत अली को गिरफ्तार किया है. कोरोना महामारी को लेकर शासन के आदेश की अव्हेलना करते हुए दोनों युवकों ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जिसे देखकर कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं.
बाद में ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच पवन पिता सुखलाल सेन की रिपोर्ट पर जावद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, इनके खिलाफ धारा 124ए, 153,188,505,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया.