नीमच। कैंट पुलिस ने एक साल से चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 23 वर्षीय फरार आरोपी गोविंद पिता रमेश गुजराती को कैंट पुलिस ने राजस्थान की सीमा में आने वाले शहर निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि, आरोपी बीते एक साल से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था. आरोपी निम्बाहेड़ा के पशु हाट मैदान पर जाकर रहने लगा था.
नीमच: एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - cent police
नीचम पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी चोरी के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
![नीमच: एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested the absconding accused for one year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7682900-908-7682900-1592568403485.jpg)
दरअसल पुलिस इन दिनों फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है. वारंटियों के धरपकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना प्रभारी अजय सारवान ने एक टीम गठित की. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को निम्बाहेडा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि, आरोपी चोरी के मामले में धारा 457, 380 में एक साल से स्थाई वारंटी था. उक्त कार्रवाई में एएसआई कैलाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे, आरक्षक राजमल पाटीदार, आदित्य गौड़, अश्विन चाष्टा का सराहनीय योगदान रहा.