नीमच। सिटी पुलिस ने एक कार से 54 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. मुखबिर की सूचना पर मालखेड़ा फंटे से भेरूलाल चौधरी को 54 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया गया है.
54 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान का रहने वाला है युवक - neemuch latest news
नीमच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 54 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी डोडा चूरा लेकर राजस्थान जाने की फिराक में था.
जानकारी के मुताबिक सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान का एक तस्कर बिना नम्बर प्लेट की कार से अवैध डोडा चूरा लेकर राजस्थान की तरफ जाने वाला है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने मालखेड़ा फंटे के पास कार को रोकर तलाशी ली गई. जिसमें कार से 4 बोरियों में भरा 54 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के खिलाफ थाना नीमच सिटी ने धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और उससे पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.