नीमच। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, फिर भले ही ये लोगों की भलाई के लिए किया गया है, लेकिन कई लोगों को भारी परेशानी हो रही है. खासकर गरीब मजदूर और भीख मांगकर गुजारा करने वालों के सामने भूखमरी की समस्या हो रही है, इसी बीच पुलिस गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरी है.
लॉकडाउनः गरीबों के लिए मसीहा बन रही पुलिस, बांट रहे खाने के पैकेट - लॉकडाउन
लॉकडाउन के चलते गरीबों के लिए मसीहा बन रहे आम लोग और पुलिस गरीबों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं और इसके साथ ही पुलिस पैदल चलकर आ रहे मजदूरों के खाने और बाहर से आने वाले मजदूरों की रात को सोने की व्यवस्था भी कर रही है.
वही मनासा के थाना पुलिस, थाने के थानेदार और जवान अपने स्तर पर गरीबों को खाना देने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मण्डी में जन सहयोग व मण्डी व्यापारी संघ के सहयोग से जो खाना बन रहा है वो खाना पुलिस के जवान रोज सुबह और शाम साथ लेकर घूमते हैं और साथ ही आने जाने वाले गरीब लोगों को पैकेट बांटते हैं. इसके इलावा पुलिस के जवान गरीबों को दिन में दवाइयां, मेडिकल चेकअप , बिस्किट और पानी की भी व्यवस्था देख रहे है.
इसके साथ ही स्थानीय दुकानदार भी राशन व पैसे से पुलिस को सहयोग दे रहे हैं. मनासा पुलिस झुग्गी बस्तियों और इसके आसपास रह रहे गरीबों की मदद कर रही है. पुलिस पैदल चलकर आ रहे मजदूरों के खाने और बाहर से आने वाले मजदूरों की रात को सोने की व्यवस्था भी कर रही है.