नीमच।शहर में कोरोना आपदा के इस काल में लोग इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए परेशान है, तो वहीं कुछ लोग इसको अवसर मानकर कालाबाजारी करने से भी नहीं चूक रहे हैं. नीमच में पुलिस ने 2 दिन में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते 3 गिरफ्तार
आपदा को अवसर बनाकर दो एंबुलेंस के ड्राइवर ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे. पुलिस ने दो एंबुलेंस सहित चार ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया है कि उन्होंने किराए से सिलेंडर लिए थे और जरूरतमंद मरीजों के परिवारों को यह सिलेंडर भेजते थे. खाली होने पर मरीज को इंदौर या उदयपुर ले जाते हैं.
कालाबाजारी! भोपाल में 5 अवैध remdesivir injection के साथ 3 आरोपी अरेस्ट
एक दिन पहले पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स और डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती मांग के साथ कुछ गिरोह उसकी कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं. एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया बुधवार को एसआईटी की टीम ने आष्टा से आरोपी सुनील, मेल नर्स शैलेंद्र और डॉ. संदीप को इसकी कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था. जो अभी तीन दिन की रिमांड पर है. इनसे पूछताछ की जा रही है.