नीमच। शराब माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आरसी दांगी की अगुआई में पालडा में दबिश दी गई. यहां से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का लहान बरामद किया गया. ये मात्रा करीब 300 लीटर बताई जा रही है. इस नष्ट कर दिया गया है. इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है.
नीमचः शराब माफिया पर पुलिस की कार्रवाई - Rampura Police Station Incharge RC Dangi
नीमच में शराब माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आरसी दांगी की अगुआई में पालडा में दबिश दी गई. यहां से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का लहान बरामद किया गया. ये मात्रा करीब 300 लीटर बताई जा रही है. इस नष्ट कर दिया गया है. इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है.
रामपुरा पुलिस
प्लास्टिक की 04 केनो में 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है. एक आरोपी कैलाश को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 17/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी कैलाश बंजारा को 28 जनवरी को न्यायालय मनासा पेश किया गया.