नीमच। लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है. मनासा में 20 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे गए है, 250 और 500 तक का जुर्माना लगाया गया है. जबकि कई वाहनों को सीज कर दिया गया.
नीमच: लॉकडाउन में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटे चालान - एनसीसी कैप्टन जीके कुमावत
नीमच में लोगों को उस वक्त बाहर निकलना महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस ने काटे चालान
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. इसके नियमानुसार किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, लेकिन जिले में तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो नहीं मान रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. सड़क पर घूम रहे लोगों को रुकवाकर बाहर निकलने की वजह पूछी जा रही है. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. करीब 20 वाहनों के चालान काटे गए.