नीमच। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे कम बढ़ते ही जा रहे हैं. सांवरिया मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मजूदरों से भरा एक पिकअप वाहन अंसतुलित होकर पलट गया हैं. हादसे में करीब 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. वही एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर नीमच-महूं हाईवे पर पिकअप वाहन डिवाईडर पर चढ़ने से पलट गया. वाहन में लगभग 35 महिलाएं, बच्चे व पुरूष सवार थें.
नीमच-महूं हाईवे पर पिकअप वाहन पलटा, 25 से ज्यादा घायल - neemuch news
नीमच-महूं हाईवे पर पिकअप वाहन डिवाईडर पर चढ़ने से पलट गया. वाहन में लगभग 35 महिलाएं, बच्चे व पुरूष सवार थे, जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
![नीमच-महूं हाईवे पर पिकअप वाहन पलटा, 25 से ज्यादा घायल Treatment of all the injured continues in Neemuch District Hospital.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10427041-906-10427041-1611927748273.jpg)
सभी घायलों का नीमच जिला अस्पताल में ईलाज जारी.
घटना के मौके पर पहुंची पुलिस एक टीम ने सभी मजदूरो को वाहन से निकाला और नीमच के जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां सभी मजदूरों का इलाज जारी हैं. घटना की सूचना के बाद नीमच जिला अस्पताल में नीमच विधायक दिलीप परिहार,नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और सभी घायलों के हालचाल जाने.