नीमच।जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई. इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं ग्यारह लोग घायल हो गए.
ओवर लोडिंग ने ली मासूम की जान, पिकअप पलटने से ग्यारह घायल - Death of one in Neemuch accident
नीमच जिले में ओवरलोड पिकअप पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए, वहीं एक बच्चे की मौत हो गई है.
ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा.
घायलों को मनासा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल महिलाओं को नीमच रेफर कर दिया गया. बता दें कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. पिकअप में गेहूं ओवरलोड कर भरे हुए थे, जैसे ही पिकअप ग्राम बोरखेड़ी के पास घाटी पर चढ़ने लगी तब नियंत्रण खोकर पीछे जाने लगी और गड्ढे में पलट गई, जिसमें दबने से मांगीलाल नाम के बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया.