मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप मालिक की अनोखी पहल, मोबाइल में आरोग्य सेतु नहीं, तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल - Corona virus

आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप नहीं है तो वाहन मालिकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और यदि आप आरोग्य सेतु एप install करते हैं तो आपको पेट्रोल-डीजल पर मिलेगा वो भी एक रुपये प्रति लीटर के फायदा के साथ.

If there is no health bridge in mobile, then petrol diesel will not be available
मोबाइल में आरोग्य सेतु नहीं, तो नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल

By

Published : May 17, 2020, 9:47 PM IST

नीमच। रामपुरा के एक पेट्रोल पंप मालिक ने एक अनोखी शुरुआत की है. यदि आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप नही है तो वाहन मालिकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और यदि आप यहीं पर आरोग्य सेतु एप install करते हैं तो आपको पेट्रोल-डीजल मिलेगा वो भी एक रुपये प्रति लीटर के फायदे के साथ.

मोबाइल में आरोग्य सेतु नहीं, तो नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग अनूठे तरीके से सहयोग कर रहे हैं. ऐसे ही मध्यप्रदेश में नीमच जिले के रामपुरा में रहने वाले एक पेट्रोल पम्प मालिक देवेंद्र जैन ने एक स्किम लागू की है. जिसके तहत जो भी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करेगा, उसे डीजल और पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर का डिस्काउंट मिलेगा.

रामपुरा के देवेंद्र जैन का पेट्रोल पंप इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. वो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में Arogya Setu app के बारे में लोगों को इसका महत्व बता रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हमें कहीं ना कहीं कोरोना के साथ जीने की आदत डालना पड़ेगी. ऐसे में आरोग्य सेतु एप अपने आप में कहीं ना कहीं देश के हर नागरिक का कोरोना वायरस से बचने के लिए बहुत ही प्रभावी साधन भी है. ऐसे में Arogya Setu app की महत्वता और उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने में रामपुरा के प्रदीप जैन ने निश्चित तौर पर एक अनूठी और अच्छी पहल की शुरुआत की है. वहीं नीमच कलेक्टर ने बताया कि, देवेन्द्र जैन ने काफी मोटिवेशनल इंटर प्रेटर का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details