नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चचोर से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से 55 वर्षीय गोपाल पाटीदार की मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची रामपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल मृतक गोपाल अपने खेत में रोटावेटर पर खड़े होकर खेत की जुताई कर रहा था, तभी नीचे उतरते समय पैर रोटावेटर में फंस गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े - गोपाल पाटीदार की मौत
नीमच जिले में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में घोड़ाडोंगरी तहसील का युवक थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चिखलीमाल गांव में मक्के की थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत हो गई. मशीन में फंसने से शरीर के कई टुकड़े हो गए. वहीं सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को मशीन से बाहर निकाला गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहन यादव मक्का फसल की थ्रेसिंग करने के लिए खेत गया हुआ था, जहां थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि मक्के की थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत हो गई है, जिसकी जांच की जा रही है.