नीमच। कहते हैं भगवान जिसकी रक्षा करता है उसे कोई नहीं मार सकता. ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के नयागांव से दिखने में आया है. यहां एक जीजा ने महज डेढ़ बीघा जमीन और एक मकान के लिए अपने साले को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली, उसमें सफल भी हो जाता लेकिन एक बकरे ने देवदूत बनकर साले की जान बचा ली.
जावद तहसील के नयागांव के रहने वाले देवीलाल प्रजापत को उसके राजस्थान में रहने वाले जीजा नन्दलाल प्रजापत ने मौत के घाट उतारने की नीयत से घूमने के बहाने ले गया. उसके बाद रास्ते में बाइक खराब होने का नाटक करके एक गहरे कुएं में देवीलाल को धकेल दिया. कुएं में गिरे देवीलाल ने जान बचाने के लिए अपने जीजा से बचाओ बचाओ की गुहार लगता रहा, लेकिन जीजा अपने मकसद में कामयाब होता देख वहां से चलता बना.