नीमच। मनासा के कन्याशाला स्थित टीकाकरण केंद्र पर 1 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, गुरुवार को केंद्र 200 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए 200 टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए करीब 700 से 800 महिलाएं और पुरुष केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े रहे. जब टोकन बांटने शुरू किए गए तो, धक्का- मुक्की होने लगी. जैसे ही टोकन खत्म हुए गुस्साई भीड़ केंद्र के अंदर घुस गई और उपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पाया.
टीकाकरण केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल
दरअसल, मामले की जानकारी लगते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची और केंद्र के अंदर मौजूद भीड़ को बाहर निकाला. वहीं, उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने लोगों को समझाया कि आज के लिए 200 के ही टोकन उपलब्ध हुए हैं. ऐसे में वह क्या कर सकते हैं. इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना मिलते ही मनासा तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए भीड़ को समझाइश दी. साथ ही कहा कि जल्द ही केंद्र पर अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
न दिहाड़ी बनी न टीका लगा
वहीं, टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित कुछ महिलाओं ने बताया कि रोजाना घर का काम छोड़ केंद्र के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा है. ऐसे हालात में कई महिलाएं मजदूरी छोड़कर टीके लगवाने तो आ रही हैं, लेकिन टोकन न मिलने से वैक्सीन से वंचित रह जाती हैं. साथ ही दिहाड़ी से भी हाथ धो बैठती हैं. इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर डॉ निरुपमा झा को कई बार सूचना दी गई, लेकिन वह टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित नहीं हुई और ना ही मीडिया को कोई सही जवाब दिया.