नीमच। मंदसौर जिले से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसमें से एक रिपोर्ट पिपलिया गुर्जर गांव की उस महिला की थी, जिसकी 10 अप्रैल 2020 को मौत हो गई थी और एक पॉजिटिव रिपोर्ट उसके पोते की थी. प्रशासन को जानकारी मिली थी कि मृतका के अंतिम संस्कार में नीमच जिले के हरकियाखाल से एक परिवार का सदस्य शामिल हुआ था.
मंदसौर कोरोना पॉजिटिव से 29 कनेक्शन, 32 कोरेंटाइन - मंदसौर कोरोना पॉजिटिव
मंदसौर जिले में कोरोना वायरस के चलते महिला की मौत हो गई, वहीं अंतिम संस्कार में नीमच से एक परिवार शामिल हुआ था. जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन ने कुल 29 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है.
हरकियाखाल के एक ही परिवार के 8 सदस्यों को नीमच लाया गया, जहां मेडिकल के बाद उन्हें कोरेंटाइन कर दिया गया. इसके बाद हरकीयखाल के ही 8 और लोगों को कोरेंटाइन किया गया है, 13 अन्य लोगों को भी लाया गया है. अब कुल 29 लोगों को अलग-अलग जगह कोरेंटाइन किया गया है, इनमें दो युवतियों सहित 15 महिलाएं, 8 बच्चे और पुरुष शामिल हैं.
इंदौर सहित अन्य स्थानों से तीन लोगों को कोरेंटाइन किया गया है, कुल 32 सैंपल नीमच से कोरोना जांच के लिए इंदौर भेजे गए. हरकीयखाल गांव को सील कर दिया गया है. सभी संदिग्ध जगह को सैनिटाइज किया गया है.