मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंचे मरीज, जिले में 108 केस एक्टिव - कोविड केयर सेंटर

नीमच में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है. अब तक 708 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.

Corona patients recovered
स्वस्थ हुए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 8, 2020, 7:59 PM IST

नीमच। जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच संक्रमित लोंगो के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है. जिले के कोविड केयर सेंटर से आज 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों को इलाज की सुविधाएं मुहैया करा रहा है.

जिले में अब तक कुल 708 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं 108 केस एक्टिव हैं, जिनका उपचार जारी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश मालवीय ने बताया कि सभी कोविड केयर सेंटर पर जरुरी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. सिविल सर्जन और प्रभारी कोविड वार्ड का दौरा करते रहते हैं. 10 दिन पूरे होने के बाद भी सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश लोगों को दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details