मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: मेडिकल कालेज नहीं मिलने से आक्रोश, कांग्रेसियों ने फूंका सांसद का पुतला - Congress workers

नीमच को मेडिकल कालेज नहीं मिलने से नीमच के लोगों में काफी आक्रोश है, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सांसद सुधीर गुप्ता का पुतला जलाया.

कांग्रेसियों ने फूंका सांसद का पुतला

By

Published : Sep 29, 2019, 9:09 PM IST

नीमच। भारत सरकार ने मंदसौर जिले में मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय किया है. सरकार के इस फैसले से जिले में खुशी का माहौल है, लेकिन मेडिकल कालेज की आस लगाए नीमच के लोगों को निराशा हाथ लगी है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सासंद सुधीर गुप्ता का पुतला जलाया.

मेडिकल कालेज नहीं मिलने से आक्रोश


कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया है कि सांसद सुधीर गुप्ता नीमच शहर के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए कोई बड़ी सौगात जिले को नहीं दे रहे हैं, इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौराहे पर सांसद सुधीर गुप्ता का पुतला फूंका.


ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गी पूर्व नगर अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा बताया कि नीमच जिले में कई सालों से मेडिकल कालेज खोलने की मांग की जा रही है, बावजूद इसके सांसद ने मेडिकल कालेज के लिए मंदसौर का नाम प्रस्तावित किया. सांसद गुप्ता हमेशा जिले के साथ भेदभाव करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details