नीमच।मनासा वृंदावन गार्डन के पीछे सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका की मदद से कॉलोनाइजर बड़े-बड़े गड्ढे खोदवा रहा है, जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया है, इसे लेकर SDM को ज्ञापन भी सौंपा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने से उन्हें आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रहवासियों ने SDM से की शिकायत - स्थानीय लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को शाम पांच बजे भारी संख्या में नगर परिषद के विरोध में स्थानीय लोगों ने एक विशाल रैली निकाली, और अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा, स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा बिना किसी कारण आम गरीब बस्ती में जाने वाले आम रास्ते को कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे लोगों को आने-ाजाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.