मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क मार्ग बंद कर खुदाई, रहवासियों ने SDM से की शिकायत - SDM को सौंपा ज्ञापन

नीमच में मनासा वृंदावन गार्डन के पीछे कॉलोनाइजर ने सड़क निर्माण के लिए रास्ता बंद कर खुदाई करवा रहा है, जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया है, साथ ही पूरे मामले की शिकायत SDM से भी की है.

Local people protest against road closure in Neemuch
सड़क मार्ग बंद कर खुदाई

By

Published : Jan 19, 2021, 9:00 AM IST

नीमच।मनासा वृंदावन गार्डन के पीछे सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका की मदद से कॉलोनाइजर बड़े-बड़े गड्ढे खोदवा रहा है, जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया है, इसे लेकर SDM को ज्ञापन भी सौंपा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने से उन्हें आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रहवासियों ने SDM से की शिकायत
  • स्थानीय लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को शाम पांच बजे भारी संख्या में नगर परिषद के विरोध में स्थानीय लोगों ने एक विशाल रैली निकाली, और अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा, स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा बिना किसी कारण आम गरीब बस्ती में जाने वाले आम रास्ते को कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे लोगों को आने-ाजाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details