नीमच। शासकीय अफीम क्षारोद कारखाना यानी अफीम फैक्ट्री से अफीम की चोरी कर ले जाते एक अस्थाई कर्मचारी को पकड़ा गया है. फैक्टरी से अवैध अफीम ले जाने का यह मामला सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से उजागर हुआ है. आरोपी से 890 अवैध अफीम जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया हैजिला मुख्यालय नीमच पर स्थित अफीम क्षारोद कारखाना में गड़बड़ी की अक्सर शिकायत रहती है. कई बार इस मामले को लेकर प्रदर्शन भी हो चुके हैं. नीमच की अफीम फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी मानी जाती है यहां अफीम से विभिन्न तरह के अल्कालायड्स बनाए जाते हैं.
चोरी की हो चुकी हैं घटनाएं: करीब एक दशक पहले भी अफीम कारखाना से अवैध अफीम लेकर परिवहन करते पिता पुत्र को पिपलिया मंडी क्षेत्र से पकड़ा गया था हालांकि विभाग एवं शासन ने ऐसे मामलों पर अंकुश के लिए कई सुधार किए हैं, फिर भी बीते दिवस एक कर्मचारी ने फैक्ट्री से अवैध अफीम ले जाने की हिम्मत कर डाली. अफीम फैक्ट्री में दिनेश बिजवा पिता रमेश बिजवा निवासी बिसलवास सोनगरा कैजुअल लेबर यानी कॉन्ट्रैक्ट मजदूर के रूप में काम करता हैं. फैक्ट्री ऐसे मजदूरों को पद की बजाए समान काम की तुलना में न्यूनतम वेतन पर अस्थाई तौर पर तैनात करती है.