नीमच कृषि उपज मंडी में चलता है खुलेआम जुआ, पुलिस प्रशासन बेखबर - पुलिस प्रशासन
नीमच की कृषि मंडी में पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम जुआ खेलने का कारोबार चल रहा है.
नीमच। जिले में आए दिन जुआ और सट्टा लगाने के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें पकड़ने के लिए भी कई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन जुआरी इससे बाज नहीं आते. ताजा मामला शहर की कृषि मंडी का सामने आया है, जहां पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम जुआ खेला जा रहा है.
दरअसल, कृषि उपज मंडी नीमच में खुले आम जुआ खेले जाने की खबर कई दिनों से थी, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था. इसी को लेकर जुआरियों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जिसमें नीमच की कृषि उपज चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मंडी में खुलेआम झुंड बनाकर तकरीबन 20 युवक जुआ खेलते पाए गए हैं, जिस पर आज तक पुलिस की भी नजर नहीं पड़ी.
वहीं मामले की जानकारी जब कृषि उपज मंडी सचिव को दी गई तो उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया और स्टिंग का वीडियो दिखाया तो उन्होंने भी जुआरियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.