नीमच। जिले के जावद, मनासा और नीमच विकासखंड के 24 विभागीय अधिकारियों ने 35 किसानों को खरीफ की फसलों की खेती करने की नई तकनीक की जानकारी दी. कृषि विज्ञान केन्द्र ने देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर किसानों को ऑनलाइन तरीके से अपडेट किया. मानसून की दस्तक के साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई होगी, इसके लिए वैज्ञानिकों ने हाइटेक प्लानिंग के तहत जिले के कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों, मैदानी अमले ने कृषकों को खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक पर ऑनलाइन ट्रेनिंग दी. साथ ही एक दूसरे ने अपनी-अपनी राय साझा की.
प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख डॉक्टर सीपी पचौरी ने विभागीय अमले को कोविड 19 के प्रति सावधानियां बरतने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जानकारियां भी दी. साथ ही खरीफ से पूर्व खेत तैयार करना, मक्का फसल में फालआर्मी वर्म, टिड्डी दल के प्रकोप के मददेनजर मृदा उपचार और फसलों के बीज उपचार के बारे में जानकारी दी.