नीमच। प्याज के बढ़ते दामों ने आमजन की आंखों से आंसू निकाल दिए हैं. प्रदेशभर में प्याज 100 रूपए किलो से ऊपर पहुंच गया. बढ़ते दामों को लेकर शासन की ओर से निर्देश भी आए लेकिन जिले में प्रशासन ने अब तक कोई पहल शुरू नहीं की है. दाम बढ़ने के कारण बाजार में प्याज की बिक्री भी कम हो गई है.
प्याज ने जड़ा शतक, पहुंचा 100 के पार - नीमच में प्याज के भाव बढ़े
प्रदेशभर में इन दिनों प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो से ऊपर पहुंच गए हैं.
प्याज ने निकाले आमजन के आंसू
मंडी में प्याज व्यापारियों की माने तो उत्पादन नहीं होने के कारण ये स्थिति बनीं है. बीते साल प्याज की फसल बर्बाद हो गई थी, जिसके चलते बाजार में प्याज की आवक कम हुई. जिले में तीन बार प्याज खेतों में लगाने के बाद भी पानी से खराब हो गया था.
Last Updated : Dec 4, 2019, 1:55 PM IST