नीमच।शहर में कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेन्टर (सखी) नीमच की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली गई. बैठक में समिति ने सखी के संचालन के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए. सखी नीमच का भवन निर्माण, परामर्शदाताओं पैनल हेतु विज्ञप्ति जारी करने और सेन्टर के रिक्त पदों की आउटसोर्स से शीघ्र पदपुर्तियां करने के साथ ही स्कूलों में बच्चों हेतु शिकायत पेटी रखने को लेकर चर्चा की गई. महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी एनजीओ की बैठक आयोजित करने और महिला गृह/बालिका गृह प्रस्ताव के लिए विज्ञप्ति जारी करने का फैसला लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भव्या मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल भी मौजूद थे.
वन स्टॉप सेन्टर की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - नीमच न्यूज
नीमच में कलेक्टर की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर यानि सखी की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उनके हित में कई निर्णय लिये गए.
बैठक में बताया गया कि पीड़िताओं की एफआईआर, एनसीआर पुलिस महिला डेस्क प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर में स्वयं उपस्थित होकर करेगी. पीड़िताएं थानों में नहीं जाएगी. सबूतों को सही तरीके से एकत्रित करने का कार्य भी पुलिस महिला डेस्क प्रभारी करेगी. पीसीआर वैन को वन स्टॉप सेन्टर से संबंध किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे संवेदनशील एवं समर्पित अधिवकताओं की सूची तैयार करेगे, जो हिंसा से पीड़ित महिलाओं को विधिक सहायता वन स्टॉप सेन्टर में प्रदान कर सके. जिला स्तर पर पैरालिगल वालिंटियर की सूची तैयार कर, वन स्टॉप सेन्टर व पुलिस थानों पर उपलब्ध कराई जाएगी. हिंसा से बचाई महिलाओं या बालिकाओं को प्रतिकर राशि दिलाने में सहायता की जाएगी.
बैठक में जिला अभियोजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक, उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (घरेलू हिंसा), जिला विधिक सहायता अधिकार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विभाग भी उपस्थित थे. बैठक में वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी, बैठक एजेंडा एवं प्रचार-प्रसार की जानकारी वन स्टॉप सेन्टर प्रशासक रोशन आरा सय्यद ने दी.