मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप - नीमच न्यूज

नीमच के मनासा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल है. जिसकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

One killed in bloody conflict on two sides
दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक की मौत

By

Published : Jun 6, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 2:26 PM IST

नीमच।मनासा के घाटी मोहल्ले में दो पक्षों जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे नीमच अस्पताल में रेफर किया गया है. इस मामले में महिला की बेटी थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन उसका आरोप है कि किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की आटा चक्की है. कल शाम ग्राहक को बुलाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. महिला की हालत गंभीर होने के कारण नीमच जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं व्यक्ति की मौत हो गई है.

घटना के बाद महिला कि बेटी कविता बैरागी मनासा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची. युवती का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उसके पिता की मौत हो गई.

वहीं जब मनासा एसडीओपी रवि कुमार से पुलिस की लापरवाही के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने मामले की जानकारी न होना बताया है. एसडीओपी का कहना है की व्यक्ति कि मौत इलाज के दौरान हुई है. इस का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा के मौत का क्या कारण रहा है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details