मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस : प्रशासन ने की डॉक्टरों के साथ बैठक, स्टेराइड के उपयोग पर सख्त

नीमच में ब्लैक फंगस को लेकर जिले के निजी डॉक्टरों और मीडिया कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें इस बीमारी, कारण और उसके बचाव पर चर्चा की गई, वहीं जिले में स्टेराइड के उपयोग पर निगरानी का फैसला किया गया, बेहद जरुरी होने पर ही स्टेराइड देने की बात कही गई.

Administration meeting on black fungus, administration strict on steroid use
प्रशासन की ब्लैक फंगस पर बैठक, स्टेराइड के उपयोग पर प्रशासन सख्त

By

Published : May 21, 2021, 7:29 PM IST

नीमच। मध्य प्रदेश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी गंभीर दिखाई देने लगा है और शक्ति से अब इससे निपटने के लिए जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ली गई बैठक के बाद प्रशासन अब फ्लेक्स से कैसे बचा जा सकता है। इसकी तैयारी में भी जुट गया है.

प्रशासन ने ली निजी डॉक्टरों की बैठक

प्रशासन ने निजी डॉक्टरों से चर्चा की, जिसमें ब्लैक फंगस कैसे फैल रहा है इसकी जानकारी शहर के विभिन्‍न डॉक्‍टरों को दी, बैठक के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा की, इस दौरान कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि जिले में ब्‍लैक फंगस के केस लक्षण के आधार पर डिटेक्‍ट हो रहे हैं जो एक गंभीर विषय हैं फिलहाल कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ध्‍यान केन्‍द्रित था अब नया संक्रमण ब्‍लैक फंगस सामने आने लगा है. ब्‍लैक फंगस की रोकथाम, बचाव और कारणों के लिए जिले के विशिष्‍ट डॉक्टरों से चर्चा की गई, चर्चा के दौरान मुख्‍य रूप से ब्‍लैक फंगस बढ़ने के दो-तीन कारण सामने आए हैं जिसमें से मुख्‍य कारण स्‍टेराइड सामने आया हैं.

प्रशासन की ब्लैक फंगस पर बैठक, स्टेराइड के उपयोग पर प्रशासन सख्त

कमजोर इम्युनिटी पर ब्लैक फंगस का अधिक खतरा

आईएमए के अध्‍यक्ष डॉ.अशोक जैन ने बताया कि फिलहाल ब्‍लैक फंगस नामक संक्रमण सामने आया हैं यह अधिकतर उन लोगों में फैल रहा है. जिनकी इम्‍यूनिटी कमजोर हैं रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण ब्‍लैक फंगस मरीज पर हावी हो जाता है. कोरोना संक्रमण के दौरान या अन्‍य बीमारी के समय स्‍टेराईड टेबलेट या इंजेक्‍शन के रूप में मरीज को दी जाती है इसकी वजह से व्‍यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं और फंगस संक्रमण हो जाता हैं.

ऐसी परिस्थिति में विशेषकर ध्‍यान दिया जाए कि जरूरत पड़ने पर ही स्‍टेराइड का उपयोग किया जाए, साथ ही प्रैक्टिस करने वाले डॉक्‍टरों को विशेषकर स्‍टेराईड का उपयोग करने से बचना चाहिए, कोविड के मरीज खुद से दवाईयां ना ले, विशेषज्ञ चिकित्‍सक से ही इलाज करवाएं, मधुमेह के रोगी नियमित अंतराल पर अपना शुगर लेवल चेक करवाते रहे और शुगर लेवल को नियंत्रित रखे, ब्‍लैक फंगस से सुरक्षा और बचाव के लिए जरूरी है कि विशेषज्ञ चिकित्‍सक से ही इलाज कराएं और शुगर लेवल नियंत्रित रखे.

ब्लैक फंगस से ज्यादा खरतनाक है व्हाइट फंगस, प्राइवेट पार्ट को कर सकता है संक्रमित

स्टेराइड के उपयोग पर जिला प्रशासन सख्त

इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने कलेक्‍टर ने चेताया कि कोई भी नीम-हकीम मरीजों को स्‍टेराईड देता हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, कोविड से ठीक हो चुके मरीजों के काल सेंटर से ब्‍लड शुगर की जांच कराने और शुगर लेवल नियंत्रित रखने के लिए गाइड किया जाएगा. प्रायवेट अस्‍पतालों से डिस्‍जार्च करते समय भी ब्‍लड शुगर की जांच की जाएगी, यह सुनिश्चित किया जाए कि स्‍टेराईड का उपयोग अस्‍पतालों में ही हो और दवाई की दुकानों से भी स्‍टेराईट विशेषज्ञ चिकित्‍सक की इलाज पर्ची पर ही दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details