नीमच। जावद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 207 हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां कोरोना केस बढ़ रहे वहां की समीक्षा की.
एसडीएम को निलंबित करने के दिए निर्देश
समीक्षा में नीमच के जावद नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर सीएम शिवराज ने चिंता जताई. साथ ही एसडीएम को दोषी माना. वहीं नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे को जावद एसडीएम दीपक चौहान को लापरवाही बरतने पर निलंबित करने का आदेश दिया और कलेक्टर को जिले में सतर्कता बरतने को कहा.
नहीं बरती आवश्यक सावधानियां
नीमच जिले की समीक्षा में पाया गया कि जावद नगर में एक साथ कोरोना के मरीज बढ़े हैं. जावद में आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गई. इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एसडीएम जावद को तुरंत निलंबित किया जाए. वहीं उन्होंने कलेक्टर को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए. हाल ही में कलेक्टर ने जावद एसडीएम दीपक चौहान को जावद से हटाया भी था. अब सीएम ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में करना है कोरोना का मृत्यु दर कम : सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से हुई एक-एक मौत का डीटेल्ड एनालिसिस कर नियमित रूप से रिपोर्ट दें. हमें कोरोना मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाकर कोरोना मृत्यु दर को कम करना है. इलाज में थोड़ी भी लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कोरोना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम शिवराज ने लिया वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए व्यवस्थाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे. जहां स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे.