नीमच। जिले के मनासा में कलेक्टर और एसपी ने रिबन काटकर कंटेनमेंट जोन को हटा दिया . जिसके बाद कंटेनमेंट जोन के कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान एसपी, कलेक्टर और विधायक सहित लोगों ने खुशी जाहिर की. साथ ही एक क्वॉरेंटाइन वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां कलेक्टर ने सुधार करने के निर्देश दिए.
विधायक समेत कलेक्टर और एसपी ने खोला कंटेनमेंट जोन, कॉलोनी वासियों ने ली राहत की सांस
नीमच के मनासा में कलेक्टर जितेंद्र राजे और एसपी मनोज कुमार राय ने नूरी कॉलोनी स्थित कंटेनमेंट एरिया को रिबन काटकर खोला. जिससे कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
कलेक्टर ने रिबन काटकर खोला कंटोनमेंट जोन
जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे और एसपी मनोज कुमार राय नीमच जिले के मनासा नगर पहुंचे. जहां नूरी कॉलोनी स्थित कंटेनमेंट एरिया को खोला गया. नूरी कॉलोनी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां का इलाका कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था.
करीब 109 लोगों के सैंपल यहां से लिए गए थे जोकि सभी नेगेटिव आए हैं. एसपी, कलेक्टर और विधायक ने कॉलोनी पहुंचकर फीता काटकर कंटेनमेंट एरिया को मुक्त किया.