नीमच। नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के बाद जनवरी माह में प्रशासक की नियुक्ति हुई है, लेकिन प्रशासक नियुक्ति के बाद से नामांतरण के एक भी मामले स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं. करीब 250 नामांतरण अभी भी पेडिंग है. ऐसी स्थिति में जिले की जनता दर-दर भटकनें को मजबूर है. इसके अलावा बंगला-बगीचा व्यस्थापन का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्षद महेन्द्र मोनु लोक्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इन दिनों जनता छोटे-छोटे कार्य के लिए परेशान हो रही है. उन्होंने नगर पालिका में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगाया है. हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासक ने फोन पर बातचीत के दौरान सारे आरोपों से इंकार कर दिया है. लोक्स ने कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे से मांग की है कि नामांतरण और बंगला-बगीचा व्यवस्थापन कार्य को तुरंत शुरू किया जाए, ताकि जनता को परेशानी नहीं हो सके.