मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में फटा नाइट्रोजन गैस सिलेंडर, दो युवक गंभीर घायल

नीमच में पटेल प्लाजा के उस समय सनसनी फैल गई जब एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया और इस विस्फोट में दो युवक घायल हो गए.

Neemuch
नीमच में फटा गैस सिलेंडर

By

Published : Feb 9, 2021, 8:59 PM IST

नीमच। शहर में पटेल प्लाजा के पास एक घर में अचानक नाइट्रोजन सिलेंडर फट गया, जिससे दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. दोनों घायलों नीमच के जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घर में गुब्बारों में गैस भरने का काम किया जा रहा था. वहीं सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

नीमच में फटा गैस सिलेंडर

विस्फोट में दो युवक गंभीर घायल

दरअसल जानकारी अनुसार पटेल प्लाजा के पीछे अपने घर में पर दो युवक गुब्बारों में नाइट्रोजन गैस भरने का काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसकी आवाज करीब दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की आवाज सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल प्लाजा के पीछे एक गोदाम में गुब्बारे फुलाने वाली नाइट्रोजन गैस भरते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस घटना में दो युवक गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए नीमच से उदयपुर रेफर कर दिया गय। और घटना को लेकर जांच की जा रही है.

ये भी पढें-गैस सिलेंडर फटने से जमींदोज हुआ मकान, आस-पास के घरों में भी पड़ी दरारें

सिलेंडर फटने की वजह साफ नहीं

गौरतलब है कि दोपहर में जैसे ही ब्लास्ट की आवाज चारों और गूंजी शहर में सनसनी फैल गई, लोग इधर-उधर भागते रहे कि आखिर इतनी तेज आवाज कहां से आई बाद में पता चला कि पटेल प्लाजा के पास एक पुराने मकान में नाइट्रोजन गैस से बलून फुलाने का काम किया जा रहा था, लेकिन अचानक से सिलेंडर फट गया. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है की सिलेंडर फटने की वजह क्या रही. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details