मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक निरीक्षण पर नीमच पहुंचे रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनीष कपूरिया - DIG news

नवागत डीआईजी मनीष कपूरिया दो दिवसीय जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पहले दिन एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यालयों से संबंधित कर्मचारी से कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली

Newly appointed DIG of Ratlam range reached Neemuch on annual inspection
नवागत डीआईजी मनीष कपूरिया दो दिवसीय जिले के दौरे पर

By

Published : Aug 25, 2020, 3:21 PM IST

नीमच। रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनीष कपूरिया सोमवार को जिले के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान पहले दिन एसपी कार्यालय, मनासा थाना और एसडीओ ऑफिस की कार्यप्रणाली को देखा. वहीं आज पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी कपूरिया ने कहा कि, लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण किया जाए और सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए. वर्तमान में जिले की स्थिति अच्छी है, उसे और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें. पीड़ित व्यक्ति से पुलिस का व्यवहार का ठीक होना चाहिए.

प्रभार संभालने के बाद डीआईजी पहली बार दो दिवसीय निरीक्षण के लिए सोमवार दोपहर बाद नीमच पहुंचे थे. जहां सबसे पहले उन्‍होंने एसपी मनोज राय और एएसपी सुंदर सिंह कनेश से मुलाकात कर जिले के बारे में प्राथमिक जानकारी ली. एसपी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए स्थापना, ओएम, स्टेनो, सायबर सेल, महिला सेल, शिकायत, गोपनीय और अन्‍य समस्त शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया. कार्यालयों से संबंधित कर्मचारी से कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की. इस दौरान अच्छा काम करने पर कार्यालय के 5 पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.

डीआईजी ने एसपी कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य और नए एसपी कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद डीआईजी मनासा पहुंचे, जहां थाने का निरीक्षण कर फरियादी द्वारा की जाने वाली रिपोर्ट प्रक्रिया की जानकारी ली. साथ ही टीआई ने थाना क्षेत्र में घटित हुए अपराधों की स्थिति के बारे में बताया. डीआईजी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे, जहां स्टॉफ से चर्चा कर अपराधों के संबंध में रिकॉर्ड की जानकारी ली और कुछ फाइलों का अवलोकन भी किया.

आज पुलिस लाइन में लगा दरबार

मंगलवार को सुबह 9 बजे डीआईजी कपूरिया ने कनावटी स्थित नई पुलिस लाइन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां मौजूद बल, हथियार, वाहन व अन्य संसाधनों की जरूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिसकर्मियों के लिए खुला दरबार भी लगाया गया. जहां सोशल डिस्टेंस के साथ कर्मचारियों को एकत्रित कर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की. दोपहर में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधों की समीक्षा बैठक और फिर मीडिया से चर्चा के बाद रतलाम के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details