नीमच। रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनीष कपूरिया सोमवार को जिले के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान पहले दिन एसपी कार्यालय, मनासा थाना और एसडीओ ऑफिस की कार्यप्रणाली को देखा. वहीं आज पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी कपूरिया ने कहा कि, लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण किया जाए और सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए. वर्तमान में जिले की स्थिति अच्छी है, उसे और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें. पीड़ित व्यक्ति से पुलिस का व्यवहार का ठीक होना चाहिए.
प्रभार संभालने के बाद डीआईजी पहली बार दो दिवसीय निरीक्षण के लिए सोमवार दोपहर बाद नीमच पहुंचे थे. जहां सबसे पहले उन्होंने एसपी मनोज राय और एएसपी सुंदर सिंह कनेश से मुलाकात कर जिले के बारे में प्राथमिक जानकारी ली. एसपी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए स्थापना, ओएम, स्टेनो, सायबर सेल, महिला सेल, शिकायत, गोपनीय और अन्य समस्त शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया. कार्यालयों से संबंधित कर्मचारी से कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की. इस दौरान अच्छा काम करने पर कार्यालय के 5 पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.