नीमच।चुनाव से पहले प्रत्याशी ने गांव के सभी मतदाताओं को बांटे रुपए, लेकिन जब वह हार गया तो महज घंटे में उसने उगाई कल ली. अब रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच उम्मीदवार मतदाताओं को धमकाते हुए रूपये वापस ले रहा है. ऐसे ही हर वोटर से रुपये मांगकर महज एक घंटे में ही प्रत्याशी ने 4 लाख से अधिक की उगाई कर ली.(MP Panchayat Election 2022)
डर से देने पड़ रहे रुपये:मनासा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार 8 जुलाई 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें सरपंच के लिए कई उम्मीदवार चुनाव लड़े. ऐसे ही मंनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरान पंचायत का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव में बाटे हुए पैसे की उगाई कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाएं कि उन्होंने पैसे नहीं लिए थे, लेकिन लोगों के डर से रुपये वापस कर रहे हैं."