मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Election 2022: हारने के बाद बांटे हुए रुपये की वसूली करने निकला सरपंच उम्मीदवार, Video वायरल होने के बाद मामला दर्ज - नीमच लेटेस्ट न्यूज

नीमच पंचायत चुनाव में सरपंच उम्मीदवार हारने के बाद बांटे हुए रुपये की वसूली करने निकला, इस दौरान उसने महज 1 घंटे में ही 4 लाख से ज्यादा रुपये की वसूली की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (MP Panchayat Election 2022)

MP Panchayat Election 2022
हारने के बाद बांटे हुए रुपये की वसूली करने निकला सरपंच उम्मीदवार

By

Published : Jul 11, 2022, 11:11 PM IST

नीमच।चुनाव से पहले प्रत्याशी ने गांव के सभी मतदाताओं को बांटे रुपए, लेकिन जब वह हार गया तो महज घंटे में उसने उगाई कल ली. अब रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच उम्मीदवार मतदाताओं को धमकाते हुए रूपये वापस ले रहा है. ऐसे ही हर वोटर से रुपये मांगकर महज एक घंटे में ही प्रत्याशी ने 4 लाख से अधिक की उगाई कर ली.(MP Panchayat Election 2022)

डर से देने पड़ रहे रुपये:मनासा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार 8 जुलाई 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें सरपंच के लिए कई उम्मीदवार चुनाव लड़े. ऐसे ही मंनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरान पंचायत का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव में बाटे हुए पैसे की उगाई कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाएं कि उन्होंने पैसे नहीं लिए थे, लेकिन लोगों के डर से रुपये वापस कर रहे हैं."

MP Urban Body Election: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 13 जुलाई को मतदान, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

लिस्ट लेकर उगाई करने निकला उम्मीदवार:प्रशासन ने तुरंत मामले में वीडिओ की जांच कर सरपंच उम्मीदवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, रामपुरा थाने से मिली जानकारी अनुसार "यह वीडिओ सरपंच उम्मीदवार राजू दायमा का है, जो चुनाव के दौरान बांटे हुए पैसे की वापस से लिस्ट लेकर उगाई करने निकले हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details