नीमच। गुरूवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक पर दो युवक सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - truck and Bike accident neemuch
नीमच में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसक चलते बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.
![तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल Concept image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7671335-thumbnail-3x2-i.jpg)
जानकारी के मुताबिक हादसा शहर के बाहरी इलाके में स्थित स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर कॉलेज और मिराज सिनेमा के बीच में हुआ है. मृतक की पहचान रवि गौड़ के रूप में हुई है. जो पिपलोन का निवासी था. घायल का नाम मनीष सेन है.
बताया जा रहा है कि, दो दोस्त बाइक से मनासा की तरफ जा रहे थे कि, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रवि के सिर में गंभीर चोटें आई और काफी में खून बहने की वजह से उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.