मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटल को बना रखा था जिस्मफरोशी का अड्‌डा, चला प्रशासन का बुलडोजर

नीमच में जय माता दी होटल पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया. इसी होटल में पुलिस ने बुधवार को जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया था.

jai-mata-di-hotel-demolished
जय माता दी होटल

By

Published : Jan 22, 2021, 5:41 AM IST

नीमच। शहर के बीच स्कीम नंबर 36 स्थित जय माता दी होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर बुधवार देर रात पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की. एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम कार्रवाई के लिए भेजी गई थी. जिस होटल में ये धंधा चलाया जा रहा था उसे गुरुवार को जमींदोज कर दिया गया.

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन बुलडोजर

फिल्मी स्टाइल में किया पर्दाफाश

पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा. होटल संचालक द्वारा एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को पेश किया. पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार थी. इशारा मिलते ही दबिश दे दी और दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी व कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

किराए की बिल्डिंग में होटल का संचालन

आरोपी किराए की बिल्डिंग में होटल संचालित कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मालिक किशोर को बुलाया. उससे बिल्डिंग के दस्तावेज मांगे. जिसमें अवैध निर्माण की बात सामने आई. इसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.

बिल्डिंग के मालिक ने कहा उसे कोई जानकारी नहीं थी

इस दौरान किशोर ने टीम को बताया कि डेढ़ साल पहले उसने बिल्डिंग डालूराम को किराए पर दी थी. जो भरभड़िया निवासी था. उसने इसे नीचे के पोर्सन में रेस्टोरेंट व ऊपर के कमरे होटल खोल रखा था. वो देह व्यापार करता इसकी जानकारी उन्हें थी. ना ही आस-पास के लोगों ने कभी कोई शिकायत की. प्रशासन ने मेरी कुछ सुने बगैर ही कार्रवाई कर दी. मेरी बिल्डिंग तोड़ दी.

'आगे भी जारी रहेंगी इस तरह कार्रवाईयां'

एसडीएम एसएल शाक्य ने बताया कि निर्माण अवैध था. इस पर कार्रवाई हुई है. होटल पर नगर पालिका का बोर्ड लगाकर कब्जे में लिया जाएगा. इसके अलावा इस कार्रवाई ये भी संदेश दिया गया है कि ऐसे करतूत करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details