मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: 6 साल से फरार 7 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार - नीमच की कनावटी जेल

नीमच में पिछले 6 सालों से पुलिस के साथ आंख-मिचोली करने वाले 7 हजार के ईनामी बदमाश को नीमच सिटी पुलिस ने धरदबोचा है. आरोपी कमलदास बैरागी तीन-तीन एनडीपीएस एक्‍ट का अपराधी है जो काफी सालों से पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर छुप रहा था.

Neemuch police arrested 7 thousand prize accused absconding for 6 years
नीमच: 6 साल से फरार 7 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2020, 3:56 PM IST

नीमच। पिछले 6 सालों से पुलिस के साथ आंख-मिचोली करने वाले 7 हजार के ईनामी बदमाश को नीमच सिटी पुलिस ने धरदबोचा है. आरोपी कमलदास बैरागी तीन-तीन एनडीपीएस एक्‍ट का अपराधी है जो काफी सालों से पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर छुप रहा था. आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस को हमेशा चकमा देकर भाग जाता था. लेकिन नीमच पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .

नीमच: 6 साल से फरार 7 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी 6 साल पहले कनावटी जेल से पैरोल पर अपने घर गया था. जिसके बाद वह जेल नहीं लौटा और लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार था. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने खुद केस की स्टडी की और नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई.

जिसके बाद टीम ने अपनी कुशलता दिखाते हुए 6 सालों से 3 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में फरार सात हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details