नीमच।जिले के मनासा में कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली खाद परिवहन की सूचना पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए मंदसौर नाके पर खाद से भरे दो ट्रक पकड़े. इन्हें जब्त कर मनासा थाने पर खड़ा करवाया गया है. कृषि विभाग के अधिकारी राहुल कावरिया ने बताया कि नर्मदा पावर नाम से बड़ी मात्रा में नकली खाद होने की सूचना मिली थी. दोनों ट्रक से 400 कट्टे मिले हैं, जिसका वजन करीब 20 टन के आसपास है. जांच में बिल्टी बिल पर जिस नाम की फर्म का पता दिया गया है, तलाशी के दौरान लोडकिया गांव में ऐसी कोई फर्म नही है.
लूट के मामले 2 बदमाश गिरफ्तार :इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने पिछले दिनों एक दंपती को निशाना बनाकर बैग लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में सामान भी जब्त किया है. आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. इस प्रकार पुलिस ने बायपास पर दंपती के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है.