मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Foohad Dance : भजन संध्या में खुलेआम परोसी गई फूहड़ता, जिम्मेदारों की उपस्थिति में लगे अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल - अठाना में अश्लील डांस

महाशिवरात्रि के मौके पर देश-दुनिया में लोग जहां भोले की भक्ति में जुटे थे, वहीं नीमच में धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में फूहड़ता परोसी जा रही थी. नगर परिषद अठाना के इस कार्यक्रम में मंच पर न केवल अश्लील ठुमके लगे बल्कि भद्दे इशारे भी किए गए.

Slutty dance
भजन संध्या में फूहड़ता

By

Published : Feb 19, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:48 AM IST

भजन संध्या में फूहड़ता

नीमच।अठाना में धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर जो आयोजन किया गया, उसमें फूहड़ता की पराकाष्ठा पार कर दी गई. वह भी जिम्मेदारों की आंखों के सामने. लोग भजन सुनने आए थे लेकिन उनको दो-चार होना पड़ा अश्लील ठुमकों से. वाक्या 17-18 फरवरी की रात का है, जब नगर परिषद अठाना में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया था.

भजन की जगह सुनाए अश्लील गाने :महाशिवरात्रि के मौके पर नगर परिषद अठाना ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भजन संध्या का आयोजन किया था. शिवरात्रि महोत्सव के नाम से इस कार्यक्रम में फूहड़ता की सीमा पार कर दी गई. यहां शिव की महिमा सुनाई जानी थी, भजन सुनाए जाने थे लेकिन सुनाए गए ऐसे गीत, जिनको परिवार के साथ बैठकर सुना ही नहीं जा सकता. दिखाया गया ऐसा नजारा कि दर्शक शर्मसार हो गए. अश्लील गीतों पर फूहड़ ठुमके लगाए गए. भद्दे इशारे किए गए.

स्कूल में फूहड़ता! अश्लील गाने पर छात्राओं के साथ खूब थिरके गुरुजी, विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए नचाईं बार बालाएं

कई लोग उठकर चले गए :इस कार्यक्रम में अठाना नगर परिषद के सीएमओ पीके सिंह, पार्षद, भाजपा से जुड़े नेता भी मौजूद रहे. उनकी उपस्थिति में ही यह सब चलता रहा. इतना ही नहीं, कुछ पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने तो मंच पर जमकर ठुमके भी लगाए. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नगर परिषद अठाना द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में फूहड़ता को देखकर कई लोग बीच में ही उठकर चले गए. नगर परिषद के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम को भजन संध्या का नाम देकर विज्ञापन भी किया गया था लेकिन ये भजन संध्या आर्केस्ट्रा पार्टी में तब्दील हो गई.

शिवपुरी में कॉल गर्ल के साथ थानेदार का अश्लील वीडियो वायरल, चोर की चप्पलों से पिटाई देखें

जिम्मेदार बोले- गलत हुआ :इस बारे में सवाल उठाने पर अठाना नगर परिषद के सीएमओ पीके सिंह ने कहा, 'यह सही है कि कुछ पार्षद अति उत्साहित हो गए थे. मैं उक्त कार्यक्रम में मौजूद था. गलत डांस व गाना चलते ही मैंने रुकवाया. आगे से इस प्रकार के आयोजन नहीं किए जाएंगे. यहां भजन संध्या ही आयोजित होनी थी. जो पार्टी बाहर से आई थी, उससे पूछताछ करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ.' वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन जैन ने कहा, 'शिवरात्रि महोत्सव में भजन संध्या ही होनी थी. इस तरह के नृत्य या गाने उचित नहीं हैं. आगे से ऐसा नहीं होगा.'

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details