मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Zomato App पर ऑर्डर कर ऑनलाइन खाना मंगवाया, सब्जी में निकला मांस का टुकड़ा, हिंदूवादी नेताओं ने जताई नाराजगी - नीमच न्यूज

नीमच में एक ऐसा मामला सामने आया है. जो एक बैंक कर्मचारी ने Zomato App पर ऑर्डर कर ऑनलाइन खाना मंगवाया. सब्जी में मांस का टुकड़ा निकला है. विहिप सहित हिंदूवादी नेताओं ने आक्रोश जताया है.

piece of meat in online food
Zomato App पर ऑर्डर कर ऑनलाइन खाना में निकला मांस का टुकड़ा

By

Published : Jun 27, 2023, 11:00 PM IST

नीमच।शहर के मंदसौर रोड स्थित दक प्लाजा में रह रहे एक बैंक कर्मचारी ने जोमैटो एप पर ऑर्डर कर ऑनलाइन खाना मंगवाया. 'मेरे बाबू ने खाना खाया' नामक होटल पर शुद्ध शाकाहार का टैग देख कर ऑर्डर करने के बाद खाना आया. जब बैंक कर्मचारी ने खाना शुरू किया तो सब्जी में मांस का कतरा यानि टुकड़ा निकला. जिसकी शिकायत आहत ने सीएम हेल्पलाइन पर की है. वहीं मंगलवार को ब्राह्मण युवक द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी से मंगाए गए. भोजन में मांस का टुकड़ा निकलने के मामले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों सहित विभिन्न हिंदूवादी नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया. इस पूरे मामले में प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

जानिए क्या हुआ: दरअसल, नीमच के दक प्लाजा में रहने वाला वेदांत राजावत एक निजी बैंक में मैनेजर है. उसने जौमेटो एक के जिरये 'मेरे बाबू ने खाना खाया' नामक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन सेव टमाटर, दाल व पनीर की सब्जी ऑर्डर की थी. लेकिन खाते समय युवक को सेव टमाटर की सब्जी में एक मांस का टुकड़ा दिखाई दिया. जिसके वह मानसिक रूप से परेशान हो गया. वेदांत ने सीएम हेल्पलाइन पर इस मामले की शिकायत की है. उसने बताया कि "जोमैटो कंपनी के ऐप पर उक्त रेस्टोरेंट 'मेरे बाबू ने खाना खाया' को प्योर वेज (शाकाहारी) बताया गया है. इसी वजह से उसने खाना ऑर्डर किया था. उसने सब्जी में आया मांस का टुकड़ा उसके मित्रों को बताया जो नॉन वेजीटेरियन है." इसलिए ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले वास्तविकता पता कर लेना चाहिये. यही नहीं जो काम स्पाट पर जाकर किए जा सकते हैं, वैसे मामलों में ऐसी लापरवाही नहीं बरतना चाहिये.

यहां पढ़ें...

विहिप सहित हिंदूवादी नेताओं ने जताया आक्रोश, मिले एसपी से:विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि "गैर हिंदू धर्म के व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना प्रदर्शित करते हुए भोजन संबंधी व्यवसाय करना और शाकाहारी भोजन में मांस का टुकड़ा भेजना हिंदू धर्म की भावना से कुठाराघात किया है. संभव है कि यह साजिश जानबूझकर की गई हो और बीते लंबे समय से यह साजिश चल रही हो. इन सब शिकायतों के साथ आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी को शिकायत की गई है." इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक बाबू लाल नागदा, हिंदू जागरण मंच के संजय गौहर, हिंदूवादी नेता दिलीप छाजेड़ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details