नीमच।शहर के मंदसौर रोड स्थित दक प्लाजा में रह रहे एक बैंक कर्मचारी ने जोमैटो एप पर ऑर्डर कर ऑनलाइन खाना मंगवाया. 'मेरे बाबू ने खाना खाया' नामक होटल पर शुद्ध शाकाहार का टैग देख कर ऑर्डर करने के बाद खाना आया. जब बैंक कर्मचारी ने खाना शुरू किया तो सब्जी में मांस का कतरा यानि टुकड़ा निकला. जिसकी शिकायत आहत ने सीएम हेल्पलाइन पर की है. वहीं मंगलवार को ब्राह्मण युवक द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी से मंगाए गए. भोजन में मांस का टुकड़ा निकलने के मामले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों सहित विभिन्न हिंदूवादी नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया. इस पूरे मामले में प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
जानिए क्या हुआ: दरअसल, नीमच के दक प्लाजा में रहने वाला वेदांत राजावत एक निजी बैंक में मैनेजर है. उसने जौमेटो एक के जिरये 'मेरे बाबू ने खाना खाया' नामक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन सेव टमाटर, दाल व पनीर की सब्जी ऑर्डर की थी. लेकिन खाते समय युवक को सेव टमाटर की सब्जी में एक मांस का टुकड़ा दिखाई दिया. जिसके वह मानसिक रूप से परेशान हो गया. वेदांत ने सीएम हेल्पलाइन पर इस मामले की शिकायत की है. उसने बताया कि "जोमैटो कंपनी के ऐप पर उक्त रेस्टोरेंट 'मेरे बाबू ने खाना खाया' को प्योर वेज (शाकाहारी) बताया गया है. इसी वजह से उसने खाना ऑर्डर किया था. उसने सब्जी में आया मांस का टुकड़ा उसके मित्रों को बताया जो नॉन वेजीटेरियन है." इसलिए ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले वास्तविकता पता कर लेना चाहिये. यही नहीं जो काम स्पाट पर जाकर किए जा सकते हैं, वैसे मामलों में ऐसी लापरवाही नहीं बरतना चाहिये.