मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Leopard Attack: खेत में सिंचाई करने गए किसान पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर - Madhya Pradesh News In Hindi

मनासा तहसील के सुंडी गांव में खेत में सिंचाई करने गए किसान पर तेंदुए ने हमला किया. इस हमले किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Leopard Attack In Neemuch
किसान पर तेंदुए ने किया हमला

By

Published : Feb 13, 2023, 5:58 PM IST

नीमच।जिले के मनासा तहसील के सुंडी गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान रामदयाल पिता प्रभु लाल पटेल अपने खेतों में सिंचाई करने गया हुआ था. तभी शिकार के लिए घात लगाकर बैठे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए किसान व तेंदुए के बीच करीब 5 मिनट तक जंग चली. इस जंग में किसान के साहस के आगे तेंदुआ पस्त हो गया और वहां से भाग खड़ा हुआ. ग्रामीणों के सामने हुई इस लोमहर्षक घटना में किसान रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

Chhindwara News: रेस्क्यू के बाद तेंदुए के शावक ने दिखाया भौकाल, भागने लगे लोग

खेत में सिंचाई करने पहुंचा था किसान: जानकारी के अनुसार बताया गया कि ये घटना रविवार को दोपहर करीब 2 बजे की है, जब किसान रामदयाल खेत में सिंचाई करने पहुंचा था, उस समय अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों में चली जंग में किसान को हाथ और मुंह पर चोटें आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास खेत पर काम कर रहे लोग किसान को बचाने दौड़े. किसान को घायल अवस्था में देख लोगों ने उसे मनासा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद किसान को जिला अस्पताल रेफर किया गया. 108 पायलट नितिन राठौर ईमटी अक्षय जादव कि सहायता से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया.

Betul Leopard Panic: रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए ने 18 बकरियों को मारा, 1 को उठा ले गया, खौफ में ग्रामीण

रेस्क्यू कर गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ा जाएगा तेंदुए:इस पूरी घटना की ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि इस तेंदुए को रेस्क्यू कर गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. किसान पर किए हमले के बाद स्थानीय रहवासियों में आक्रोश पैदा हो गया. स्थानीय रहवासियों ने कहा कि तेंदुए के हमले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी तेंदुए ने कई बार स्थानीय लोगों व मवेशियों को अपना शिकार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details