नीमच।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 जुलाई को जिले के मनासा का दौरा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. सीएम शिवराज मनासा के दशहरा मैदान में आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1208 करोड़ रुपए के लागत की महत्वपूर्ण सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह इसी विधानसभा क्षेत्र में किये गए नवनिर्माण का लोकार्पण और कुछ प्रस्तावित कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
अफसरों ने लिया सभास्थल का जायजा :मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित तोलानी, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मनासा के दशहरा मैदान पर सभास्थल और अल्हेड़ चौराहे के समीप स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने तैयारियों को लेकर आपस चर्चा की और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवी, मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, कैलाश पुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी भी मौजूद रहे.