नीमच।जिले में कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हनुमंतिया में सोमवार को सुबह 35 वर्षीय महिला का शव गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर एक कुएं में मिला, इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. इस दौरान घटनास्थल पर परिजन सहित ग्रामीणों की भीड़ लग गई, वहीं परिजन महिला के शव को लेकर मनासा थाने के सामने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई रमेश सालवी ने बताया कि "पिछले 1 महीने से राकेश मेरी बहन के साथ लगातार मारपीट कर रहा था, लेकिन कभी इस बारे में बताया नहीं." बता दें कि मृतक महिला के दो बच्चे हैं, 13 वर्षीय लड़का और 10 वर्षीय लड़की.
परिजनों ने महिला का शव किया चक्काजामःपरिजनों ने शव को मनासा शासकीय अस्पताल के सामने रखकर चक्काजाम किया और जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम करवाने से इंकार किया. परिजनों कि मांग थी कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाए. हंगामे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुकडेश्वर संदीप तोमर, थाना प्रभारी मनासा आरसी डाँगी व एसडीओपी यशस्वी शिंदे मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाइश दी, लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे.