मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Murder Case: सिर कहीं और धड़ कहीं और, 3 हिस्सों में कटी मिली 17 साल के छात्र की डेड बॉडी, नीमच में दिल दहलाने वाला कांड - नीमच में 3 हिस्सों में शव बरामद

Dead Body Found in 3 Pieces in Neemuch: नीमच जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. 17 साल के एक छात्र की 3 हिस्सों में कटा शव बरामद हुआ है. शव 10 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो पूरी तरह से डीकंपोज हो चुका है. नीमच पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

dead body found in 3 pieces in neemuch
नीमच में 3 हिस्सों में शव बरामद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:18 AM IST

नीमच में 3 हिस्सों में शव बरामद

नीमच।जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज में गुरुवार सुबह एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र की तीन हिस्‍सों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है. साथ ही शव के कुछ हिस्‍सों में कीड़े लग चुके थे, कमर से नीचे का हिस्‍सा अलग मिला है, जबकि ऊपर वाला हिस्‍सा अलग पड़ा मिला है. लाश मिलने की सूचना मिलते ही नीमच एसपी अमित कुमार तोलानी, एएसपी नवल सिसौदिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद आसपास लोगों से चर्चा की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर मामले की जांच कर रही है.

11 सितंबर से गायब था छात्र: एसपी अमित कुमार तोलानी ने बताया कि ''11 सितंबर को एक उपरेड़ा गांव के रोहित मालवीय की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. शव मिलने के बाद परिजनों ने रोहित के रूप में उसकी शिनाख्त की है. फिर भी डीएनए परीक्षण करवाया जा रहा है, जिसमें पुष्टि हो पायेगी. साथ ही पता कर रहे हैं कि शव ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कैसा पहुंचा. इसके लिए आसपास इलाकों के कैमरे की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि 11 सितंबर को छात्र किस-किस के साथ रहा था और किस-किस से मिला था. उन लोगों से भी चर्चा की जा रही है, कॉल डिटेल से पता किया जा रहा है.''

जन्माष्टमी के दिन हुआ था विवाद: वहीं, मृतक छात्र के पिता का कहना है कि 11 सितंबर को 2 बजे रोहित घर से निकला था. मेरे बेटे का कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ लोगों से विवाद हुआ था.'' बताया जा रहा है कि घटना स्थल से गुजरते वक्त गांव के एक व्यक्ति ने शव का पहला हिस्‍सा देखा. उसने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद आसपास तालाश की तो लाश के और हिस्‍से भी मिल गए. सूचना के बाद मौके पर एसपी अमित तोलानी व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

Also Read:

परिजनों के दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: रोहित के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजन उसे हर जगह तलाश रहे थे. जो शव बरामद हुआ है उसके बेल्‍ट और जूते रोहित मालवीय के जैसे ही दिख रहे है, किंतु लाश के हाथ में एक घड़ी भी मिली है. परिजनों के अनुसार रोहित घड़ी नहीं पहनता था. हालांकि पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सभी गुमशुदा लोगों की जानकारी एकत्रित की है. जल्‍द ही लाश की पहचान हो जाएगी. इसके अलावा पृथम दृष्‍टया मामला हत्‍या का प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि सरवानिया महाराज चौकी पर 11 सितंबर को रोहित के गुम होने की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस व परिजन रोहित की तलाश कर रहे थे. 10 दिन बाद इस तरह लाश मिली है.

बॉडी काफी डीकंपोज:एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि ''जांच की जा रही है, बॉडी काफी डीकंपोज हो चुकी है, जिससे पहचान करने में मुश्किल हो रही है. आसपास के सभी थाना, चौकियों से पिछले दिनों गुम हुए लोगों की जानकारी मंगाई गई है, जल्‍द ही लाश की शिनाख्‍त कर ली जाएगी.'' एएसपी सिसोदिया ने बताया कि ''अभी मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्‍योंकि लाश ट्रेचिंग ग्राउंड में मिली है, वहां मृत मवेशियों को भी फेंका जाता है, इसलिए यहां जंगली जानवर आते रहते हैं डेडबॉडी जानवरों द्वारा नोचने जैसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं कहा जा सकता.''

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details