नीमच। मनासा मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पूर्व बीजेपी पार्षद के पति दिनेश कुशवाह पर धारा 304/2 और 302 का मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी का पैदल घुमाकर जुलूस निकाला, आरोपी ने एक बुजुर्ग भंवरलाल जैन की मुसलमान होने के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं इस पूरे मामले पर राजनीति भी खूब हुई. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्वीट किया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया था, उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर प्रदेश में यह क्या हो रहा है.
Neemuch Mob Lynching: बुजुर्ग को पीट-पीटकर मारने के आरोपी का पुलिस ने भरे बाजार में निकाला जुलूस
मध्य प्रदेश के नीमच में हुई मॉब लिंचिंग मामले के आरोपी पूर्व बीजेपी पार्षद के पति दिनेश कुशवाह का पुलिस ने बाजार में घुमाकर जुलूस निकाला. आरोपी पर धारा 304/2 और 302 का मामला है. मनासा में एक बुजुर्ग भंवरलाल जैन की मुसलमान होने के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस: बीते दिनों सोशल मीडिया पर रतलाम के रहने वाले बुजुर्ग भवरलाल जैन जो कि मानसिक रूप से कमजोर थे. उनके साथ मारपीट करने का वीडियो आरोपियों द्वारा बनाया गया था, जो बाद में सामने आया. इसके पूर्व भवरलाल जैन के शव को मनासा पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले के मुख्य आरोपी दिनेश कुशवाहा को मनासा पुलिस ने शनिवार को गांव हासपुर से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान पुलिस ने उसे शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल घुमाते हुए जुलूस निकाला. पुलिस द्वारा आरोपी को घटनास्थल पर भी ले जाया गया, जहां घटना को लेकर पूछताछ की गई.
TAGGED:
neemuch manasa Mob Lynching